विप्रो शेयर में गिरावट के असली वजह
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं विप्रो शेयर में होने वाले गिरावट के बारे में। क्यों इतना नीचे गिर रहा है। कुछ दिनों से विप्रो शेयर में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में विप्रो शेयर के जो शेरहोल्डर्स हैं वह बहुत चिंता में पड़ गए हैं कि इस शेयर को सेल कर दें या लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें। चलिए जान लेते हैं विप्रो शेयर प्राइस में गिरावट की असली बजह।
इस टाइम देखा जा रहा है के बहुत सारे इन्वेस्टर्स विप्रो शेयर में उतना ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए ज्यादातर इन्वेस्टर्स विप्रो शेयर में प्रॉफिट बुकिंग करके निकल रहे हैं। लेकिन इस गिरावट में असली कारण दिखाया जा रहा है विप्रो के क्वार्टर 3 के रिजल्ट (WIPRO QUARTER 3 RESULT) को। कुछ दिन पहले ही विप्रो शेयर का क्वार्टर 3 का जो रिजल्ट है वह निकल कर आया है। QUARTER 3 के रिजल्ट के अगले दिन से ही विप्रो शेयर में गिरावट देखने को मिली। और यह गिरावट और भी ज्यादा हो रहा है। क्योंकि इन्वेस्टर्स यह सोच रहे हैं कि अगले कुछ महीनों तक विप्रो शेयर का जो प्राइस है वह ऊपर नहीं जाने वाला। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि विप्रो शेयर आईटी सेक्टर में बहुत बड़ा नाम है। और यह कारनामा कई बार करके दिखाया है विप्रो ने।
Intraday Trading Mistakes in Hindi – इंट्राडे ट्रेडिंग की गलतियां
कुछ दिनों पहले ही विप्रो शेयर ने 722 रूपये का उचाई तक पहुँच गया था। सब इन्वेस्टर्स को लग रहा था इस बार विप्रो शेयर अपने 52 WEEK हाई को पार करलेगा। इसी बिच दिसम्बर में विप्रो का QUARTER 3 RESULT बहार आया। और उसे देख सारे इन्वेस्टर सोच में पड़ गए। और अगले दिन से ही विप्रो शेयर को बेचने में लग गए। और यह गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही। लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स का पाता है जल्द ही यह शेयर फिर से मार्किट में लम्बी रेस का घोडा होने बाला है।